![]() |
| सुनील अनुरागी |
इरादा क्या है हमें बताते क्यों नहीं ?
कब तक लुटेरे बनकर लूटते रहोगे
बेशर्मी की हद है लजाते क्यों नहीं ?
मुखौटे पीएम से देश कब तक चलेगा
असली शासक कौन है बताते क्यों नहीं ?
घोटालों का सरदार कहाँ छुपा है
सामने जनता के उसे लाते क्यों नहीं ?
अब नये मसीहा ने दुनिया को हिला दिया
सर आँखों पर उसे बिठाते क्यों नहीं ?

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें